गोवा से मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने बीजेपी छोड़ दी है. वो पंजिम विधानसभा सीट से टिकट चाहते थे जो उन्हें नहीं मिला. उत्पल ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हांलाकि उन्होंने कहा कि ये इस्तीफा सिर्फ एक औपचारिकता है और बीजेपी हमेशा उनके दिल में रहेगी. पीएम मोदी और उत्पल के पिता मनोहर परिकर के संबंध बहुत अच्छे माने जाते थे. उत्पल को कहीं ना कहीं उम्मीद थी कि पार्टी शायद उन्हें निराश ना करे. हांलाकि जिस तरह के बयान आ रहे थे उससे लगभग साफ था कि उत्पल को पंजिम से टिकट नहीं मिल रहा.