मुंबई की आर्थर रोड जेल में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले के आरोपी की परेड कराई गई है. इस दौरान, सैफ की नौकरानी से आरोपी की पहचान कराई गई. जेल में आरोपी की परेड क्यों हुई और विपक्ष आरोपी को लेकर क्यों सवाल उठा रहा है, मुंबई मेट्रो में देखिए.