उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के पास माना रूट पर एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां बर्फीले तूफान में 57 मजदूर दब गए हैं. इनमें से 10 मजदूरों को बचा लिया गया है, जबकि 47 की तलाश जारी है. ये सभी मजदूर बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. देखें न्यूजरूम.