दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले राजधानी में सियासी घमासान मच गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अपने विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. AAP का दावा है कि BJP ने उनके विधायकों को 15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया है. इन आरोपों के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एलजी ने एसीबी को जांच के आदेश दिए हैं. ACB की एक टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है, जबकि दूसरी टीम संजय सिंह का बयान दर्ज कर रही है.