पंजाब के बठिंंडा में जमीन को लेकर विवाद में शुक्रवार को चचेरे भाइयों में गोलियां चल गईं. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर में गणेश प्लाजा में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. न्यूजरूम में देखें आज की ऐसी ही ब्रेकिंंग न्यूज .