गुरुग्ग्राम के बाइक हादसे में लापरवाहियों का हॉर्न गरज रहा है. रॉनग साइड से आती कार से टक्कर के बाद एक युवक की जान चली गई. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को फौरन जमानत तो दे दी लेकिन अब पुलिस जागी है. और उसे कडी धाराओं में दोबारा पकडने की बात कही- खुलासा ये भी हुआ कि इसके पास लाइसेंस तक नहीं था.