महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने एक नए अंदाज में बीजेपी और महायुति पर हमला किया. राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एक तिजोरी लेकर आए, उनमें से दो पोस्टर निकाले. एक में पीएम मोदी पर हमला था और दूसरे में धारावी का सवाल था. देखें न्यूजरूम से बड़ी खबरें.