केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए आज जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत चार केंद्रशासित प्रदेशों और राज्यों में छापेमारी कर रही है. इस बीच यूपी के झांसी में एनआईए टीम मुफ्ती खालिद के घर रेड के लिए पहुंची थी. इस बीच ग्रामीणों ने एजेंसी टीम को रोकने की कोशिश की और लोग खालिद को ले जाने से रोकने लगे. बाद में भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी, जिसके बाद शख्स को हिरासत में लिया जा सका.