अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर भारत ने अपनी आस्था का प्रदर्शन किया. रामलीला का अद्भुत अभिनंदन हो रहा था और पूरा देश रामनय हो रहा था. प्रधानमंत्री मोदी ने असम की रैली से 'जय श्रीराम' की पुकार की. रैली समाप्त होने के बाद, मोदी ने रामलीला के सूर्य तिलक के दर्शन किए और ट्वीट भी किया. देखें न्यूजरूम.