Uttarkashi Tunnel rescue operation: उत्तरकाशी की सुरंग में रेस्क्यू अब आखिरी पड़ाव की तरफ है. मजदूरों तक पाइप से पहुंचने की कोशिश जारी है. सिर्फ 18 से 21 मीटर की चुनौती बाकी है. अगर इतनी दूर ड्रिलिंग हो गई तो मजदूरों को निकालने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. ये पूरी पाइपलाइन टेलिस्कोप की तरह है. देखें न्यूजरूम.