तेलंगाना में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने शपथ ले ली है. लेकिन बीजेपी के 3 राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म नहीं हुआ है. तमाम कयासबाजी के बीत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे देर रात दिल्ली पहुंची. उन्होंने से जेपी नड्डा से मिलने के लिए वक्त मांगा है. मध्यप्रदेश में भी अटकलों का बाजार गर्म है. छत्तीसगढ़ में रेणुका सिंह का नाम शामिल हो गया है. देखें न्यूजरूम.
CM of Congress has taken oath in Telangana. But the suspense over BJP CMs in 3 states has not ended yet. CM Vasundhara Raje reached Delhi last night. She is supposed to meet JP Nadda. Renuka Singh's name has been included for Chhattisgarh. Watch Newsroom.