बिहार में शराबंबदी के बावजूद जहरीली शराब से कोहराम, 15 दिनों में 40 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान. गोपालगंज में सबसे ज्यादा 17 लोगों की मौत, बेतिया में 3 नवंबर से अब तक 13 ने गंवाई जान. मौत के आंकड़े बढ़ने से एक्शन में आई नीतीश की पुलिस. छापेमारी में एक ट्रक से साढ़े तीन सौ पेटी अवैध शराब बरामद. नीतीश के मंत्री जनकराम ने जहरीली शराबकांड के पीछे जताई साजिश की आशंका. कहा- सरकार को बदनाम करने में जुटे कुछ लोग. सिवान में भी जहरीली शराब से 5 लोगों ने गंवाई थी जान. प्रशासन पर मौत का आंकड़ा छिपाने का आरोप. दिवाली की सुबह जहरीली हुई राजधानी दिल्ली की हवा, कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 1 हजार के आसपास. देखें नॉनस्टॉप 100.
At least 40 people have died and several others fell ill after consuming suspected spurious liquor in Muzaffarpur to Bettiah, Gopalganj and Siwan of Bihar. The Nitish Kumar government on April 5, 2016, banned the manufacture, trade, storage, transportation, sale, and consumption of liquor in the State. Mr. Kumar had said that "the ban on alcohol has been imposed in the interest of society". Watch video to know more.