दिल्ली विधानसभा के शीत सत्र के पहले ही दिन भारी बवाल हो गया. LG के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायक वेल में आ गए. LG के खिलाफ़ नारेबाज़ी भी की गई. दिल्ली सरकार के टीचर्स का फिनलैंड दौरा रोके जाने को लेकर AAP ने हंगामा किया. वहीं, बीजेपी के विधायकों ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा के बाहर वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध जताया.
On the very first day of the winter session of the Delhi Legislative Assembly, there was a huge ruckus. Aam Aadmi Party MLAs entered the well raising voice against the LG. Slogans were also raised against LG. On the other hand, BJP MLAs have also reached the assembly wearing oxygen masks raising pollution matter.