अफगानिस्तान में तालिबान की दरिंदगी के निशान दिखने लगे हैं. काबुल में शांतिपूर्ण रैली निकाल रहे लोगों पर आतंकियों ने बीच सड़क पर फायरिंग की. वहीं, देश के झंडे के साथ अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे स्थानीय लोगों पर तालिबानियों ने दौड़ाकर गोलियां बरसाईं .अफगानिस्तान में डर-दहशत के माहौल के मंजर के बीच तालिबानी आतंकियों ने प्रदर्शनकारियों से अफगानी झंडा छीनकर पैरों तले कुचला. काबुल में एक और जगह पर तालिबानी आतंकियों ने कट्टरपंथी सोच का सबूत दिया. यहां पर अफगानी झंडा लहराने पर युवक को बंदूक की बट से पीटा. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Flag-waving protesters took to the streets of several Afghan cities today as popular opposition to the Taliban spread, and a witness said several people were killed when the terrorists fired on a crowd. Watch the video to keep a tab on other important news.