नॉनस्टॉप 100 में अब तक की बड़ी खबरों में देखिए, अगस्ता वेस्ट लैंड घोटाले के आरोपी क्रिश्चेन मिशेल ने किया बड़ा खुलासा. प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के मुताबिक, मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया है. ईडी ने ये साफ नहीं किया कि मिशेल ने किस संदर्भ में मिसेज गांधी का नाम लिया. आज पटियाला हाउस कोर्ट में क्रिश्चेन मिशेल की पेशी हुई थी. ईडी ने रिमांड और बढ़ाए जाने की मांग की थी. दुबई से प्रत्यर्पण के जरिए लाने के बाद मिशेल को अब तक जमानत नहीं मिली है. वहीं, कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह का आरोप है कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में आरोपी क्रिश्चेन मिशेल पर सोनिया का नाम लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है.
The Enforcement Directorate (ED) on Saturday claimed that Christian Michel, the alleged middleman in the AgustaWestland VVIP chopper case, has named Congress's Sonia Gandhi while in custody.However, the counsel did not elaborate what was the context in which Mrs Gandhi was named. The ED lawyer also told the court that Michel spoke about the son of the Italian lady and how he is going to become the next prime minister of the country.The ED also sought to bar Michel lawyer from meeting him, alleging he is being tutored from outside.