मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक मामले की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद ने ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संगठन ने कहा है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो अगली बार धमाका किया जाएगा. जैश उल हिंद ने स्कॉर्पियो में विस्फोटक को ट्रेलर बताया है और कहा है कि पिक्चर अभी बाकी है. इससे पहले जैश-उल-हिंद ने इजराइली दूतावास के बाहर हुए धमाकी की भी जिम्मेदारी ली थी. वहीं अमित शाह ने पुडुचेरी के कराइकल में एक रैली को संबोधित किया. दरअसल 6 अप्रैल को पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
Jaish-ul-Hind, an unknown and unheard organisation, has taken responsibility for placing the explosives-laden vehicle outside Mukesh Ambani's house 'Antilia' in Mumbai, Maharashtra. In a message on the Telegram app, Jaish-ul-Hind said the explosive-laden vehicle outside Mukesh Ambani's house was "only a trailer" and "a big picture is yet to come". Watch video to know more.