डॉक्टरों की हड़ताल पर जागा केंद्र, गृहमंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को एडवायइजरी जारी की है. गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम ममता पर जारी एडवाइजरी में रिपोर्ट तलब करने की मांग की है. एडवाइजरी में पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का जिक्र करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का देश व्यापी असर हो रहा है. साथ ही ममता सरकार से गृह मंत्रालय ने सवाल किया है कि हिंसा रोकने के लिए अब तक क्या कदम उठाए?
Home ministry has expressed deep concern about the violence in Bengal. With including the strike of doctors in India, Home Minister Amit Shah has targeted the Mamta Government on failure on the part of law enforcement machinery of the state to maintain the rule of law enforcement machinery of the state to maintain the rule of law and inspire confidence among people. The Ministry of Home Affairs has asked the Government of Mamata to take steps to prevent violence so far.