केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू के दौरे पर जा रहे हैं. जम्मू के राजौरी में अमित शाह धांगरी गांव के उन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे जिनके घरों पर 1 जनवरी की रात आतंकवादियों ने हमला किया था. अमित शाह उस घटनास्थल का दौरा भी करेंगे जहां आतंकवादियों की छिपाई गई आईईडी 2 जनवरी को ब्लास्ट हुई थी.
Union Home Minister Amit Shah reached Jammu. In Jammu's Rajouri, Amit Shah will meet the families of victims of Dhangari village whose houses were attacked by terrorists on the night of January 1. Watch this video to know more.