हैदराबाद में बारिश के बीच खौफनाक हालात बन गए हैं. सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थितियां हैं. इसी बीच सड़क के पानी में एक शख्स बह गया, जिसे बचाने के लिए लोग आए आए. भारी बारिश के बाद सड़कों पर गाड़ियां बहती नजर आईं. लगातार बारिश के आगे प्रशासन लाचार दिख रहा है. आंध्र प्रदेश में भी भीषण बारिश हो रही है. विशाखापत्तनम में भी रेल ब्रिज पर पानी भर गया है. तेलंगाना में भी बारिश की वजह से हालात बेहद बिगड़ गए हैं. तेलंगाना में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. लोगों से प्रशासन घरों में रहने की अपील कर रहा है. देखिए नॉनस्टॉप 100, रोहित सरदाना के साथ.
Normal life has been thrown out of gear in Andhra Pradesh and Telangana as heavy rains lash the two states, leading to water-logging in several parts. At least 14 people have died in rain-related incidents in Telangana, which has been witnessing heavy rain since last two days. In Andhra Pradesh, seven have reportedly died in rain-related incidents. Watch Nonstop 100.