जोधपुर कोर्ट ने स्वंयभू 'भगवान' आसाराम को एक नाबालिग लड़की से रेप का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी है. रेप का दोषी साबित होने और सजा सुनाए जाने के बाद अब आसाराम जोधपुर कोर्ट में सजायाफ्ता मुजरिम के तौर पर रहेगा. जेल सूत्रों के मुताबिक, आसाराम अब तक जेल में संत की हैसियत से ही रह रहा था, लेकिन अब उसकी हैसियत एक सजायाफ्ता मुजरिम जैसी ही होगी. आसाराम की जेल में कैसे बीती पहली रात देखिए नॉनस्टॉप 100 की यह वीडियो.