गुड्डू मुस्लिम कौन है, जिसका मर्डर से पहले नाम ले रहा था अतीक का भाई अशरफ अहमद?उमेश पाल हत्याकांड का सबसे बड़ा किरदार गुड्डू मुस्लिम अब भी फरार है और पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन कर्नाटक में मिली है. अतीक अहमद के सबसे करीबी गुड्डू मुस्लिम को बम बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है. सूत्रों का दावा है कि गुड्डू मुस्लिम ही अतीक अहमद का पूरा नेटवर्क चलाता था. आइए जानते हैं कि गुड्डू मुस्लिम कौन है?
Who is Guddu Muslim, whose name was taken by Atiq's brother Ashraf Ahmed before the murder? Guddu Muslim, the biggest character of the Umesh Pal murder case, is still absconding and the police have found his last location in Karnataka. Watch Nonstop.