उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुए हत्याकांड से बवाल मच गया है. दुर्जनपुर गांव में सनसनी फैल गई है. दुकानों के आवंटन के दौरान हुआ था हंगामा. पुलिस के सामने चली थी गोलियां. सरकार ने फजीहत से बचने के लिए तुरंत एक्शन लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना स्थल पर मौजूद एसडीएम बैरियां, सीओ और दूसरे पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित का आदेश दिया. 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह पुलिस के गिरफ्त के बाहर है. देखें वीडियो.
Ballia authorities admit to lapses which allowed shooters to escape after killing a person. The Uttar Pradesh cops have a crackdown on culprits, 7 out of 8 accused held. Yogi govt faces heat after MLA Surendra Singh admits that shooter linked to the party. Watch the video to know more.