मिशन बंगाल के लिए बीजेपी ने तैयारी और तेज कर दी है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंबा चुनावी कार्यक्रम तैयार किया गया है. ममता बनर्जी को घेरने की बीजेपी ने जबरदस्ती तैयारी की है, करीब 20 रैलियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ममता बनर्जी के गढ़ में करेंगे. चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पहली रैली 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में आयोजित की गई है .बंगाल और अन्य 4 राज्यों के लिए टिकट बंटवारे को लेकर दिल्ली में आज से बीजेपी की अहम बैठक है, जिसमें उम्मीदवारों पर चर्चा होगी. बीती रात कोलकाता में बीजेपी नेताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर मंथन किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Prime Minister Narendra Modi will address 20 rallies in poll-bound West Bengal. Sources said the BJP has planned these rallies in a manner that ensures the prime minister covers most districts in the poll-bound states. BJP's primary focus this time is on West Bengal, a state where it has enhanced its support base considerably over the past five years and has emerged as the leading competitor to the Mamata Banerjee-led Trinamool Congress. Watch the video to keep a tab on other important news.