चीन के मुद्दे पर संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पैंगोंग झील से टकराव हटाने के लिए चीन से हुए समझौते के मुताबिक दोनों देश धीरे-धीरे सेनाओं की वापसी करेंगे. अप्रैल 2020 की स्थिति बहाल करने पर दोनों देशों के मध्य सहमति बन गई है. राजनाथ सिंह ने बताया कि सीनियर कमांडर के स्तर पर अभी तक 9 दौर की बैठक हो चुकी है. पैंगोंग झील के विवादित फिंगर 8 तक चीनी सेना लौटेगी. लद्दाख में भारतीय जवान भी फिंगर 3 तक लौटेंगे. फिंगर 4 तक किसी देश की पेट्रोलिंग नहीं होगी. वहीं पश्चिम बंगाल दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह हैं. कूचट बिहार में उन्होंने चौथे चरण की परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की है. वहीं तपोवन सुरंग में फंसे लोगों की तलाश में एक बार फिर से रेस्क्यू टीम जुट गई है. धौली नदी में पानी भरने की वजह से कुछ देर के लिए राहत बचाव कार्य को रोक दिया गया था. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
After 10-month-long military hostilities between India and China, there are signs of tensions being eased in eastern Ladakh as both sides have agreed on a mutual disengagement plan, starting the north bank of Pangong Tso where a prolonged eyeball to eyeball situation continued. Watch video to know more.