भारत की सख्ती के बाद चीनी सेना गलवान में संघर्ष वाली जगह से एक किलोमीटर से ज्यादा पीछे खिसकी. चीन ने संघर्ष वाली जगह टेंट और ढांचे हटाया. दोनों देशों के बीच आगे संघर्ष से बचने के लिए बफर जोन बनाने पर सहमति बनी. साथ ही दोनों देश इस जोन से समान दूरी बनाकर रखेंगे. चीनी सेना का पीछे हटना भारत की कूटनीतिक जीत मानी जा रही हैं. एलएसी पर सख्ती से चीन की बौखलाहट सामने आई है. चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत हालात को और न बिगाड़े. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखें नॉनस्टाप 100.