आज सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. सीएम योगी के शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ में भव्य तैयारी की गई है. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत BJP के दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे. BJP ने विपक्ष को भी शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भेजा है. सोनिया गांधी , अखिलेश, मुलायम सिंह और मायावती समेत तमाम नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ लेंगे. समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. , इकाना स्टेडियम के चारों ओर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Yogi Adityanath will take oath today at a grand ceremony in Lucknow’s Ekana stadium, expected to be attended by many. The BJP’s legislative party elected Yogi Adityanath as its leader earlier in the day at a party meeting, following which the CM-designate met the Governor to stake claim to form the state’s next government.