महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी में बनी सहमति, बस शुरु होने वाली है तीनों दलों की बैठक. शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के नेताओं की संयुक्त बैठक में हर पार्टी से 4 नेता शामिल, मंत्रालयों को लेकर हो सकता है फैसला. कैबिनेट में हर पार्टी से 14 मंत्रियों का फॉर्मूला चाहती है कांग्रेस, 5 साल शिवसेना का ही होगा सीएम. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी ने नहीं की रोटेशनल सीएम की मांग. सूत्रों से मिली बड़ी खबर, शिवसेना से सीएम बनने की दौड़ में संजय राउत भी. मातोश्री में शिवसेना के विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे की बैठक, कहा- हम नए साथियों के साथ आगे बढ़ रहे , बीजेपी ने हमसे झूठ बोला.
The Congress, Nationalist Congress Party (NCP) and the Shiv Sena on Friday evening held a meeting to have a final discussion over the tri-party alliance. At an earlier meeting of Shiv Sena at Matoshree, Uddhav Thackeray told that Sena MLAs that they are heading forward with new allies, BJP has lied to them. Watch the video to keep a tab on other important news.