Agnipath SCheme: अग्निपथ को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में अब राजनितिक दलों की भी एंट्री हो चुकी है. दरअसल आज कांग्रेस अग्निवीर स्कीम का विरोध करेगी. दिल्ली में जंतर मंतर पर सुबह 10 बजे ‘अग्निपथ सत्याग्रह’ की तैयारी होगी. दिग्गज नेता.कांग्रेस सांसदों के साथ जुटेंगे. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी ऐलान किया है कि कांग्रेस अहिंसक आंदोलन की समर्थक हैं. हिंसा से कोई समाधान नहीं होगा उन्होंने आगे कि सरकार वापस अग्निवीर योजना ले. इस बीच जयपुर में भी कांग्रेस तिरंगा रैली निकालेगी. जिसके लिए सीएम अशोक गहलोत हरी झंडी दिखाएंगे. देखें वीडियो.
Hours after the Centre unveiled its brand new short-term recruitment policy, Agnipath, army job seekers began protesting against the scheme. Now Congress will also protest against this scheme on Sunday. Watch this video to know more