कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग जारी है. वैक्सिनेशन पर भी चर्चा की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की 4 राज्यों संग उच्च स्तरीय मीटिंग कर रहे हैं और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं. दिल्ली के हर जिले में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाए गए हैं, घर में इलाज वाले मरीजों को इन्हें दिया जाएगा. दिल्ली में कोरोना के नए केस में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में कोरोना से 300 से कम मौत हुई है. रामलीला मैदान में 500 आईसीयू बेड का अस्पताल तैयार किया गया है. बंगाल में 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. देखें नॉनस्टॉप 100, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
Amid increasing coronavirus cases in the state, the West Bengal government on Saturday announced a complete lockdown from May 16 till 30. The lockdown will come into effect from Sunday morning starting at 6 am. Delhi sees a slight dip in new Covid cases. Watch this episode of Nonstop 100.