दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 7 जून से अनलॉक के दूसरे फेज का ऐलान करते हुए कहा कि अब राज्य की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाना जरूरी है. साथ ही दुकानें भी ऑड-इवन फॉर्मूले से खोलने की घोषणा की गई है. दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में A कटेगरी के अफसरों की 100 फीसदी मौजूदगी की छूट मिली है तो प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी मैन पावर के साथ खोले जाएंगे. इसके अलावा सीएम ने कहा ज्यादा से ज्यादा लोग घर से करें काम तो होगा बेहतर. देखें वीडियो.
Delhi CM Arvind Kejriwal unlocks the second phase from June 7. Markets and malls will open conditionally in Delhi from Monday. Shops will also open with the odd-even formula. Exemption of 100% presence of A category officers in government offices in Delhi. As well as private offices to be open with 50 percent manpower. Watch video.