हनुमान चालीसा विवाद में राणा दंपति की जमानत पर आज आ सकता है फैसला. पिछली सुनवाई पर सेशंस कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. राणा दंपति पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था, जिस आरोप को दोनों आरोपियो को खारिज कर दिया था. गिरफ्तारी के बाद राणा दंपति ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसका मुंबई पुलिस ने विरोध किया था. मुंबई पुलिस ने दोनों पर पहले से दर्ज केस का हवाला देकर जमानत ना देने की गुहार लगाई थी. राणा दंपति के वकील ने कोर्ट में कहा थी कि, राणा दंपति का आठ साल का बेटा घर में अकेला है. आपको बता दे कि राणा दंपति मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पर अड़े थे.
A case of sedition was registered against the Rana couple, the charge of which was dismissed by both the accused. After the arrest, the Rana couple had filed a bail application in the court, which was opposed by the Mumbai Police. The Mumbai Police had requested both of them not to grant bail citing the already registered case.