कोरोना के चलते पूरी दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. वहीं देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद 400 के पास पहुंच गई है. दिल्ली समेत 10 से ज्यादा राज्यों में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. कोरोना की वजह से देश 22 राज्यों के 75 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. सीएम योगी ने यूपी के 16 जिले में आज से 25 मार्च तक किया लॉकडाउन का एलान किया है. गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद में लॉकडाउन लागू हो चुका है. देखें वीडियो.
As more coronavirus cases were reported from across the country, the Government has intensified measures. Lockdowns have been imposed in 75 districts of 22 states that reported Covid-19 cases. On Sunday, India observed the Janta Curfew and lauded the efforts of doctors, paramedics, police and other personnel associated with essential services. Watch this video for more details.