लखनऊ में मदरसा सर्वे को लेकर दारुल उलूम की बैठक होगी. यूपी में मदरसों का सर्वे चल रहा है जिसके खिलाफ आवाज उठ रही है. 11 प्वाइंट पर जानकारी मांगी जा रही है. खर्च, आय से लेकर पाठ्यक्रम से जुडे सवाल पूछे जा रहे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का आज राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन होगा, ताजा सियासी मुद्दो पर विचार किया जाएगा. अमानतुल्लाह खान से आज ACB पूछताछ करेगी. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
Darul Uloom's meeting will be held in Lucknow today regarding the Madrasa survey in UP. AAP's National People's Conference will be held in Delhi today. ACB will interrogate Amanatullah Khan today. Watch Nonstop 100.