दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नई पारी, केजरीवाल (Kejriwal) चुन गए विधायक दल के नेता. बैठक में शामिल होने पहुंचे सभी 62 विधायक, दिल्ली प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) भी मौजूद. बैठक में पूरी की गई विधायक दल के नेता को चुनने की प्रक्रिया, केजरीवाल के आवास पर जुटे सारे नेता. बैठक के बाद मीडिया के सामने आए केजरीवाल और सिसोदिया (Arvind Kejriwal and Manish Sisodia), कहा- जनता ने नफरत की राजनीति को नकारा. सिसोदिया ने कहा- दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को माना बेटा, यहां, विकास के केजरीवाल मॉडल पर काम. नॉनस्टॉप में देखें अन्य बड़ी खबरें.
Arvind Kejriwal led AAP has achieved a splendid victory in the Delhi Assembly Election 2020. After winning the Delhi, Arvind Kejriwal has been elected as AAP leader in Delhi Assembly. After chairing a meeting with 62 elected MLAs, Arvind Kejriwal and Manish Sisodia addressed the media. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.