MCD चुनाव के मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह अपना घोषणा पत्र जारी किया. जिसे इस बार उन्होंने गारंटी का नाम दिया है. केजरीवाल में दिल्ली वालों के लिए 10 गारंटी दी. जिसके बाद बीजेपी अब हमलावर हो गई है. बीजेपी ने आप पर जमकर निशाना साधा और तंज कसते हुए आप सरकार की 10 उपलब्धियां गिनाईं. देखें नॉनस्टॉप 100.
Keeping in view the MCD elections, Delhi CM Kejriwal released his manifesto on Friday morning. This time he has given the name of guarantee. In Kejriwal, 10 guarantees were given to the people of Delhi. After which BJP has now targeted AAP over Excise policy. Watch