अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने लगाई मुहर. ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मिले 232 वोट, विपक्ष में पड़े 197 वोट. 222 डेमोक्रेट सांसदों को मिला ट्रंप की पार्टी का भी साथ. 10 रिपब्लिकन सांसदों ने प्रस्ताव के पक्ष में डाला वोट. 6 जनवरी को संसद में हिंसा के ट्रंप के खिलाफ लाया गया था महाभियोग प्रस्ताव. अब सीनेट में बहस के बाद होगी वोटिंग. देखें नॉनस्टॉप 100.
President Donald Trump was impeached by the U.S. House for a historic second time Wednesday, charged with “incitement of insurrection” over the deadly mob siege of the Capitol in a swift and stunning collapse of his final days in office.