मुंबई में बीजेपी ने सभी मंदिरों को खोलने के लिए आज प्रदर्शन किया. सिद्धि विनायक मंदिर समेत सभी मंदिरों को भक्तों के लिए फिर से खोलने की मांग की. बीजेपी महिला कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुई. गणपति बाप्पा मोरया से आसमान गूंज उठा. पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर ही आरती की थाली लेकर पहुंच गए और पुलिस के सामने ही भगवान की आरती करने लगे. पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. पुलिस प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर ले गई. देखें 100 खबरें नॉनस्टॉप 100 में.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on Tuesday responded strongly to a letter sent to him by state Governor Bhagat Singh Koshyari. The governor requested Uddhav Thackeray to reopen religious places of worship in the state in his letter. In response, Uddhav Thackeray said, “I don't need a certificate from you about my Hindutva.” Watch the video for more details.