नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से फिर पूछताछ हुई, ईडी की टीम तीसरी बार पूछताछ कर रही है. कांग्रेस ने सोनिया गांधी को तलब किए जाने को मुद्दा बनाया, आज भी देश व्यापी सत्याग्रह किया. आज गुलाम नबी आजाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे, सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर सवाल उठाया, पूछा - नेशनल हेराल्ड का कौन सा पेपर ईडी के पास नहीं है. PMLA कानून यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट और ED की शक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है, ईडी के अधिकार बरकार रखा है. कोर्ट ने कहा- आरोपी को शिकायत की कॉपी देना जरूरी नहीं. टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य के खिलाफ ईडी ने पहले सबूत जुटाने की कोशिश की थी, माणिक के आवास और WBBPE के दफ्तर पर छापामारी की थी. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
Sonia Gandhi was again questioned in the National Herald case by the ED team. Congress took out a nationwide satyagraha. The Supreme Court maintained the powers of the ED. The court said that it is not necessary to give a copy of the complaint to the accused. watch Nonstop 100.