महाराष्ट्र में बीजेपी हुई सक्रिय, राज्यपाल से मिले देवेंद्र फडणवीस, बोले फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करें उद्धव ठाकरे, शिवसेना के 39 विधायक नहीं रहना चाहते उनके साथ, अल्पमत में सरकार. महाराष्ट्र की सियासत में आज का दिन एक्शन से रहेगा भरपूर. कल राज्यपाल से मिलने से पहले दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले थे देवेंद्र फडणवीस. उद्धव ठाकरे की फिर से बागी विधायकों से बातचीत की अपील, कहा आप मेरे सामने बैठें, अभी नहीं हुई है देर. सियासी संकट के बीच सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, कहा मुझे नहीं लगता एकनाथ शिंदे के पास बहुमत है. उद्धव ठाकरे की अपील के बाद बोलीं सुप्रिया सुले, कहा सरकार आती जाती रही है, रिश्ते लंबे चलते हैं. देखें नॉनस्टॉप 100.
The Maharashtra political crisis is nowhere near its end. Former CM Devendra Fadnavis on Tuesday urged Governor Bhagat Singh Koshyari to conduct a floor test. A similar demand was made by the Eknath Shinde camp.