सरकार आज फिर से किसानों को मनाने की कोशिश करेगी. दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर दो बजे पांचवें दौर की बातचीत होगी. बातचीत से पहले किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि मांग नहीं माने जाने पर 8 दिसंबर को भारत बंद करेंगे. सरकार से बातचीत में किसानों के करीब चालीस प्रतिनिधि शामिल होंगे. किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि MSP पर कोई समझौता नहीं होगा. किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा में सियासत तेज हुई. JJP प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात की. देखें वीडियो.
Farmer leaders on Friday issued a call for Bharat Bandh on December 8 in protest against the central government's three new farm laws. A delegation of farmers' representatives is slated to meet Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar at Vigyan Bhawan on Saturday to discuss their demands. Watch the video for more details.