केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 40 से अधिक दिनों से जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं. करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ किसानों को प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया. सीएम खट्टर के किसान महापंचायत से पहले किसानों ने विरोध जताया. हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. किसान आंदोलन पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को किसानों के साथ खड़े रहने की नसीहत दी. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन फ्री होगा. देखें नॉनस्टॉप 100, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
Teargas shells were lobbed at protesting farmers who were gathered in Karnal district of Haryana where Chief Minister Manohar Lal Khattar is scheduled to address a 'kisan mahapanchayat'. Water cannons were also used to stop farmers' march to the venue. Watch Nonstop 100.