हाथरस में मृतक दलित लड़की के गांव में आज सवर्ण जाति की पंचायत हुई जिसमें योगी सरकार की अब तक की कार्रवाई को लोगों ने सही ठहराया. पंचायत ने विपक्षी दलों पर पीड़िता का बयान बदलवाने का आरोप लगाया. मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाया गया. सियासी दलों के हाथरस पहुंचने पर पंचायत में सवाल उठे. कहा- उन्हें पीड़ितों से संवेदना नहीं चमका रहे अपनी सियासत. देखें वीडियो.