दिल्ली में चांदनी चौक के हौज काज़ी इलाके में हालात अब सामान्य हो गए हैं. बीते दिनों यहां पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा सांप्रदायिक तनाव में बदल गया था. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया है. अमित शाह से मीटिंग के बाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इलाके में हालात अब सामान्य हैं. मजहबी हंगामे के मनसूबों को नाकाम करते हुए आज सुबह मंदिर में आरती की गई. इलाके में हालात अब सामान्य हैं. सुरक्षा के मद्देनजर, इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात है. देखें वीडियो.
Home Minister Amit Shah on Wednesday summoned Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik over the communal tension in Hauz Qazi area of Central Delhi. Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik briefed Home Ministon the issue and told him the situation was now normal and under control. For more details, watch video.