बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार है. 8 मई को सुनवाई की तारीख दी है. जी कृष्णैया की पत्नी ने याचिका डाली थी, जेल नियमों में बदलाव कर समय से पहले रिहाई को चुनौती दी थी. आनंद मोहन के बाद बिहार में बाहुबलियों को जेल से छुड़ाने की मुहिम तेज हो गई है, सवर्ण क्रांति दल का दावा है. देखें नॉनस्टॉप 100.
The Supreme Court will hear the petition against the release of former Bihar MP Anand Mohan on May 8th. G. Krishnaiah's wife had filed a petition, challenging the premature release by changing the prison norms. Watch Nonstop 100.