चीन के पीछे हटने के बाद लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर गरजे युद्ध हेलीकॉप्टर अपाचे और चिनूक. रात में लगाई गश्त. वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने भी रात में आसमानी सरहद पर लगाई गश्त. सुखोई, मिग जैसे युद्धक विमान आसमानी सीमा की कर रहे हैं निगरानी. फॉरवर्ड फ्रंड पर पहुंचा आजतक. चीन की चालबाजी से निपटने के लिए तैयार वायुसेना. भारत की सख्ती के बाद बैकफुट पर चीन, गलवान घाटी में 15 जून की झड़प वाली जगह से 2 किलोमीटर पीछे हटे चीनी सैनिक. देखें नॉनस्टॉप 100.
Several fighter jets of Indian Air Force conducted night operation at a forward airbase near the India-China border. Multiple fighter jets including the Mig-29 were involved in the operation; Apache combat and Chinook heavylift helicopters also took part in the operations. Watch Aajtak Special show Non Stop 100.