ICC वर्ल्ड कप 2019 मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइल खेला जाएगा. 9 जुलाई को मैनचेस्टर में फाइनल की जंग होगी. वहीं वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. दोनों का मुकाबला 11 जुलाई को बर्मिंघम में होगा. आखिरी लीग मैच में भारत ने 39 गेंद रहते श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. रोहित शर्मा ने 103 और के एल राहुल ने 111 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में अपना पांचवां शतक जड़ा. वह मैन ऑफ द मैच बने. वहीं 111 रन बनाने वाले के एल राहुल ने अपने वर्ल्ड कप करियर का पहला शतक जड़ा. देखें देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें नॉनस्टॉप 100 में.
India crushed Sri Lanka by 7 wickets in their final league match in World Cup 2019 on Saturday. With this win, India has entered in the semi finals and will compete against New Zealand. Rohit Sharma became the 1st man to hit 5 hundred in a single World Cup. KL Rahul hit his maiden World Cup century. For latest news updates watch the video.