स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी खतरे के अलर्ट के मद्देनजर लालकिले की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. लालकिले के आसपास 7 लेयर में सिक्योरिटी इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा 5 किलोमीटर तक CCTV से नजर रखी जाएगी. लालकिले के पास करीब 2 दर्जन प्वाइंट पर NSG की टीम तैनात रहेगी. दिल्ली पुलिस के साथ पारा मिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है. उधर दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने की आतंकी हमले के अलर्ट को लेकर हाई लेवल मीटिंग भी की है. इन सब व्यवस्थाओं का असर राजधानी के सड़कों पर भी दिख रहा है. कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.
The security arrangements of Red Fort tightened in view of the alert of terrorist threat on the day of Independence. 7 layers of security arrangement are made around the Red Fort. Apart from this, with help of CCTV security forces will monitor the about the 5 kilometers area around the fort. NSG team will be stationed at about 2 dozen points near Red Fort. Para Military Force has also been deployed along with Delhi Police. Watch this video for more information.