भारत-न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर में आज जारी रहेगा. ये मुकाबला कल बारिश की वजह से पूरा नहीं हुआ था लेकिन आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम ठीक रहने पर न्यूजीलैंड टीम आज अपनी पारी में बची हुई 23 गेंदें खेलेगी. आज भी बारिश हुई तो फैसले के लिए डकवर्थ लुइस का सहारा लिया जा सकता है, लेकिन मैच पूरा होने के लिए टीम इंडिया का कम से कम बीस ओवर खेलना जरूरी है.
India vs New Zealand World Cup 2019 semi-final match will resume from New Zealand's score of 211 for 5 in 46.1 overs today after rain stopped play on Tuesday. Play was stopped with only 3.5 overs left in the New Zealand innings. There was threat of rain before the match began. In overcast conditions, however, New Zealand captain Kane Williamson won the toss and opted to bat.