जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में 2 आतंकियों ने कुछ घरों को निशाना बनाया. इस अंधाधुंध गोलीबारी में 4 लोगों की जान चली गई और 7 लोग घायल हो गए. वहीं, श्रीनगर में आतंकियों ने CRPF की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंक दिया, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया. ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
4 people killed and 7 injured in the firing incident in Dangri area of Rajouri. Injured are being treated. Police and Dist administration have reached the spot. For more news updates keep watching Nonstop 100.