तेजी से बढ़ते कोरोना आंकड़ों से देश में तीसरी लहर की आहट शुरु हो गई है. राज्य सरकारों ने लोगों को सतर्क रहने की नसीहत दी है. महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर शशांक जोशी ने माना है कि मुंबई में तीसरी लहर शुरु हो गई है. डॉक्टर ने ओमिक्रॉन वेरिएंट को जिम्मेदार ठहराया है. मुंबई में एक दिन में कोरोना केस दोगुने हो गए हैं, 24 घंटे में 2 हजार 510 नए मरीज सामने आए. मुंबई में 24 घंटे में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 33 नए मरीज सामने आये हैं. देश के 21 राज्यों में 900 से ज्यादा मामलों की पहचान अब तक हो चुकी है. दिल्ली में भी एक दिन में कोरोना केस करीब दोगुने हो गए, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1 फीसदी से ऊपर हो गया है. देखें नॉनस्टॉप 100.
Corona cases are increasing rapidly in the country. State governments have advised people to be alert. Dr. Shashank Joshi, a member of the Maharashtra Covid Task Force, has admitted that the third wave has started in Mumbai. Corona cases have doubled in a day in Mumbai with 2510 new cases in 24 hours. In Mumbai, 33 new patients of the Omicron variant have appeared in 24 hours. Watch Nonstop 100.